दिल्ली में पांच स्तरीय होगी ट्रंप की सुरक्षा

दिल्ली में पांच स्तरीय होगी ट्रंप की सुरक्षा


नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। ट्रंप पांच स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे। पहले दो घेरे में अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी एफबीआई और खुफिया एजेंसी के लोग रहेंगे। अन्य तीन घेरों की सुरक्षा की जिम्मेदारी एनएसजी व दिल्ली पुलिस की होगी। दिल्ली पुलिस ने खुफिया विभाग के साथ उन रास्तों की जांच कर ली है, जहां से अमेरिकी राष्ट्रपति गुजरेंगे।


 

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आखिरी के तीन घेरों की सुरक्षा की जिम्मेदारी एनएसजी, अर्द्घसैनिक बल और दिल्ली पुलिस के पास रहेगी। सबसे अंतिम घेरे की सुरक्षा की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस संभालेगी। दिल्ली पुलिस के तेज तर्रार कमांडो को तैनात किया जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति आईजीआई एयरपोर्ट से मौर्या शेरेटन होटल आएंगे। होटल को खाली करा लिया गया है। आसपास की इमारतों पर भी कमांडो तैनात रहेंगे। बताया जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप के लिए कई रूट लगाए जाएंगे। उन पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी लगाने व हटाने पर कई करोड़ रुपये खर्च होंगे। होटल के आसपास भी काफी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जहां से अमेरिकी राष्ट्रपति का काफिला गुजरेगा उन स्थानों पर जैमर आसपास के मोबाइल व वायरलैस सैट को ठप कर देगा।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ट्रंप का काफिला जिन सड़कों से गुजरेगा वहां दोहरे बेरिकेड लगाए जाएंगे। रास्तों पर हवाई निगरानी भी रखी जाएगी। ऊंची इमारतों पर एनएसजी की ड्रोन रोधी टुकड़ी, कमांडो और शार्प शूटरों को तैनात किया जाएगा। प्रोटोकॉल के मुताबिक, सुरक्षा निर्देशों पर पेड़ों की छटाई कर दी गई है। दिल्ली पुलिस ने होटल को कई दिन से कब्जे में ले रखा है। दिल्ली पुलिस के छह जिलों के अलावा अन्य यूनिटों के पुलिसकर्मियों को भी सुरक्षा में तैनात किया गया है।