शाहीन बाग आंदोलन खड़ा करने में शरजील की थी अहम भूमिका

 


शाहीन बाग आंदोलन खड़ा करने में शरजील की थी अहम भूमिका


नई दिल्ली। सीएए के विरोध में शाहीन बाग में करीब 46 दिन से चल रहे आंदोलन को खड़ा करने में देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार जेएनयू के छात्र शरजील इमाम की अहम भूमिका थी। जामिया नगर के अलावा शरजील 13 और 15 दिसंबर को शाहीन बाग गया था। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की जांच में यह बात सामने आई है। दिल्ली पुलिस बृहस्पतिवार को शरजील को जेएनयू समेत कई जगह ले गई और उसके दोस्त व जान-पहचान वाले को वेरिफाई किया। गिरफ्तारी को लेकर शरजील को कोई अफसोस नहीं है।


 

अपराध शाखा की जांच में ये बात सामने आई है कि शरजील इमाम को भाषण देने के लिए बुलाया जाता था। वह जब जामिया नगर में भाषण देने गया था तब पीएफआई के लोगों ने उससे संपर्क साधा था। अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि पीएफआई के सदस्य ने मंच पर ही शरजील से संपर्क किया था। शरजील से इस बात को लेकर पूछताछ की जा रही है कि पीएफआई ने शरजील से क्यों संपर्क किया था?
पूरे देश में चक्काजाम कराने की मंशा थी इमाम की
अपराध शाखा के अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ में शरजील ने जो खुलासा किया है वह चौंकाने वाला है। वह बहुत ही कट्टर है। वह इस इरादे से भाषण देता था कि सीएए व एनआरसी के विरोध में देश के सभी हाईवे को जाम कर दिए जाए। देश में चक्का जाम कर दिया जाए। इससे देश में अफरातफरी फैल जाएगी। ऐसे में सरकार सीएए व एनआरसी को वापस ले लेगी। वह चाहता था कि सातों उत्तर-पूर्व राज्यों को भारत से अलग कर दिया जाए। इसके लिए चिक नेक को जाम कर दिया जाए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शरजील ने इस बात पर रिसर्च कर रखी है कि देश में कहां-कहां कितने मुस्लिम रहते हैं। किन इलाकों में मुस्लिम सबसे ज्यादा रहते हैं।
शरजील के बैंक खातों को खंगाल रही है पुलिस
पुलिस शरजील के बैंक खातों को खंगाल रही है कि उसके खातों में कितना पैसा है और कहां-कहां से पैसा आता था। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि शरजील के भाषणों को कौन रिकार्ड करता था और सोशल मीडिया पर कौन डालता था? इसके लिए क्या शरजील ने टीम बना रखी है?
असम पुलिस ने भी की पूछताछ
असम पुलिस शरजील से पूछताछ करने के लिए बृहस्पतिवार सुबह दिल्ली पहुंच गई थी। असम पुलिस ने शरजील से काफी देर पूछताछ की थी। इसके अलावा यूपी पुलिस भी दिल्ली पुलिस के संपर्क में है। दिल्ली पुलिस शरजील को बिहार ले जा सकती है।